स्थानीय डॉ0शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संस्कृति, पर्यटन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। पंचायत मंत्री श्री चन्द्राकर ने सुबह ठीक नौ बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर ने कलेक्टर श्री भीम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनीश शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इसके बाद हर्षफायर एवं शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ाया गया।
समारोह में दस प्लाटूनों द्वारा मार्च-पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री क्रांति कुमार ढीढी एवं जिले के 33 पुलिस शहीदों के परिजनों को पंचायत मंत्री द्वारा शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 18 स्कूल के 722 नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा एक लय में सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। गणतंत्र दिवस के मौके पर 13 विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की चलित झांकी का प्रदर्शन किया गया। इसमें वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, पशु चिकित्सा, उद्यान एवं कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, कृषि एवं मछली पालन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, नगर निगम धमतरी एवं लीड बैंक की झांकी सम्मिलित रही। मुख्य अतिथि श्री चन्द्राकर द्वारा परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी प्रदर्शन, उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृश्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर मुख्य समारोह में आयोजित परेड में पुलिस बल में प्रथम स्थान पर नगर सेना पुरूष, दूसरे स्थान पर जिला पुलिस बल पुरूष, तीसरा स्थान मिलने पर जिला पुलिस बल महिला को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी तरह एनसीसी सीनियर डिविजन में पहला स्थान एनसीसी महाविद्यालय (बालिका), दूसरा स्थान एनसीसी महाविद्यालय (बालक) को मिला। एनसीसी जूनियर डिविजन में पहला स्थान एनसीसी बालिका (मॉडल एवं नूतन स्कूल की छात्राओं) को मिला। दूसरा स्थान एनसीसी जूनियर डिविजन नूतन (बालक) तथा तीसरा स्थान एनसीसी नेवी जूनियर डिविजन (बालक) सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर स्काउट और गाईड के प्लाटून को भी पुरस्कृत किया गया।
विभागीय झांकी के जरिए शासकीय योजनाओं को आकर्षक रूप से प्रस्तुत करने के लिए पहले तीन स्थान पर आने वाले विभागों को पंचायत मंत्री द्वारा मुख्य अतिथि की आसंदी से पुरस्कृत किया गया। वन विभाग की पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन और वन्य प्राणी संरक्षण कीे संकल्पना लिए झांकी को पहला स्थान मिला। वहीं आदिवासी विकास विभाग की आदिवासियों के लिए संचालित योजनाओं एवं विशेष पिछड़ी जनजाति कमार एवं भुजिया के लिए आवासीय विद्यालय को प्रदर्शित करती झांकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों में कुपोषण के खिलाफ जिले में चल रही मुहिम को प्रदर्शित करता महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि द्वारा समारोह स्थल पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को भी पुरस्कृत किया गया। इसमें पहला स्थान शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को आकर्षक राजस्थानी नृत्य प्रस्तुति के लिए मिला। वहीं नत्थूजी जगताप नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी को छत्तीसगढ़ी सरस्वती वंदना नृत्य के लिए दूसरा स्थान मिला। तीसरा स्थान शासकीय नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेना को बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति के लिए दिया गया।
पंचायत मंत्री ने जिले के सात प्राथमिक एवं अपर प्राथमिक शालाओं को शिक्षा के गुणवत्ता के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया। इसमें धमतरी विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला डोमा एवं शासकीय माध्यमिक शाला बोड़रा (डी.) और कुरूद विकासखण्ड के नवीन प्राथमिक शाला चर्रा एवं शासकीय माध्यमिक शाला कातलबोड़ सम्मिलित हैं। इसी तरह नगरी विकाखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला पंडरीपानी रै. और मगरलोड की शासकीय प्राथमिक शाला भोथा (कुण्डेल) और शासकीय माध्यमिक शाला सौंगा (मेघा) को भी पंचायत मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अजय चन्द्राकर द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य समारोह में धमतरी विधायक श्री गुरूमुख सिंह होरा, नगर निगम महापौर श्रीमती अर्चना चौबे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बालाराम साहू, नगर निगम के सभापति श्री राजेन्द्र शर्मा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉ0एन0पी0गुप्ता के साथ अन्य गणमान्य नागरिक, अधिकारी, स्कूली बच्चे एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।