रायगढ़ । शराब का नशा आखिर किसे पहचानता है, शराब का नशा न अपने की पहचान जानता है और न पराए की यह कहावत सच साबित हुई है थाना घरघोडा क्षेत्र के ग्राम झुलेकेरा गांव में , जहां छोटे भाई ने नशे में बड़े भाई पर मामूली सी बात के कारण हमला कर उसे घायल कर दिया। घटना 14 नवंबर की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम झुलेकेरा मे धनसाय सिदार और गाडाराम राठिया सगे भाई रहते है। बडे भाई गाडाराम की पत्नी बचे नही है जबकि छोटे भाई की पत्नी और एक लडका धोबीराम है दोनो साथ साथ रहते है। कल 14 नवंबर को गाडाराम अपने भतीजे धोबीराम के साथ खेत गया था । खेत से वापस आते समय रास्ते मे धनसाय राठिया मिला जो शराब के नशे मे चल नही पा रहा था । धनसाय अपने बेटे को अपने साथ चलने की जिद करने लगा जो नही जा रहा था तब गाडाराम बोला शराब पीकर कंहा ले जा रहा है इसी बात पर धनसाय ने टंगिया से वार कर गाडाराम को घायल कर दिया । आहत ग्रामीण को समीपस्थ अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। मामले की रिपोर्ट पर थाना घरघोडा में धारा 324 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।