[su_heading size=”17″ margin=”10″]लड़की को भगा दिया था जम्मू कश्मीर[/su_heading]
[aph] खरसिया : [/aph] खरसिया पुलिस दो माह पुराने नाबालिक लड़की को भगाने के केस को सुलझाने के करीब पहुंच गयी है, जिसमें जहां एक टीम पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला के निर्देश पर मुस्कान अभियान के तहत लड़की की पतासाजी के लिये जम्मू रवाना की गयी है वहीं खरसिया पुलिस ने आज लड़की को भगाने में आरोपी की सहायता करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार 5 मई को रीता (परिवर्तित नाम) अपनी बहन के यहां शादी में कोरबा गयी थी, जहां से अपनी दूसरी बहन के यहां बायंग आयी थी। ग्राम बायंग में पड़ोसी युवक गणेशराम चौहान पिता सीताराम चौहान रीता को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी गणेश का भाई संजय चैहान और उसका साला सुकलाल चैहान रीता को फगुरम लेकर आये थे और उसको भगाने में सहयोग करते हुये साक्ष्य को नष्ट करने की नियत से रीता एवं आरोपी गणेश के मोबाईल फोन को अपने पास रख लिये। तत्पश्चात दोनों को खरसिया रेल्वे स्टेशन तक लाकर हावड़ा मुंबई मेल में बिठाकर बाहर भगा दिया। सुकलाल चौहान की निशानदेही पर पुलिस ने रीता एवं गणेश के मोबाईल फोन जप्त कर लिया तथा संजय चौहान पिता सीताराम चौहान और सुकलाल चैाहान पिता पुना चैहान के द्धारा अपराध में सहयोग किये जाने से दोनों को 363, 366(क), 109, 120(बी), एवं 17 पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है।