[aph] गोंडम : [/aph] जैसे जैसे लोग नये नये तकनीको का इजात कर रहा पूरा देश आगे ही आगे बढ़ रहा सड़को में भी नए नए लक्जरी गाड़ियां दौड़ रही चाहे लोग कितना भी जयदा कियु न अविष्कार करे मगर इस सारंगढ़ सहर में नेताओ और परिवहन विभाग के अनदेखी की वजह से खंडर नुमा बस रायगढ़ सारंगढ़ में खूब दौड़ रही है और जिला प्रशासन सहित परिवहन विभाग जनप्रितिनिधि इस मार्ग में कोई बड़ी अनहोनी होने का इन्तिज़ार कर रही है.
[su_pullquote]रायगढ़ सारंगढ़ बिलासपुर रायपुर मार्ग में चलने वाली कई बेस पूरी तरह से ख़राब हो चूका है गाड़ी चलने लायक भी नहीं है मगर बस मालिक परिवहन विभाग को रुपये खिला कर इस मार्ग में चलने का परमिट ले रखा है और कई बसौ का तो परमिट भी नहीं है फिर भी इस मार्ग में खूब दौड़ रही है गाड़ी का कंडीशन इतना खराब है की बैठने वाला यात्री ऊपर वाला से बस यही कहता है की बस सुरक्षित अपने इस्थान पर पहुच जाये[/su_pullquote]
इन खराब बस में सीट से भी अधिक यात्रियों को ठूस ठूस कर भरा जाता है और रस्ते भर बड़ी बड़ी उछाल लिए चलता है जो कभी भी बड़ी अनहोनी को अंजाम दे दे यात्री इन बसो में चलने को मजबूर है गाड़ी कही भी पंचर हो जाता है कई गाडियो का तो नट बोल्ट सहित पहिया स्टेरिंग आदि कई सामान निकल जाता है कई कई बसे तो इसी कारन दुर्घटना भी होती रहती है आखिर इस तरह के टुटा फुटा बसो को चलने का परमिशन परिवहन विभाग ने कैसे दे दिया यह खेल समझ से परे है आखिर यात्रियों के जान माल से खिलवाड़ कियु कर रहे है इस तरह के बसो का चलन पर तुरंत रोक लगाना चाहिए ताकि लोग अच्छी बस में सुरक्षित सफर कर सके और बस वाले भी यात्रियों से अधिक राशी न ले कियु की बस स्टाफ यात्रियों से अधिक राशी जबरन भी ले लेते है और गालिया भी देते है किसी को भी कही उतार देते है