प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना
लोगों को लाभान्वित करने 25 से 30 जून तक शिविर आयोजित
रायगढ़, 24 जून 2015/ प्रभारी कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आम नागरिकों को लाभ दिलाने एवं उन्हें बीमित करने के उद्देश्य से 25 से 30 जून तक नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में नगर निगम के विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें 25 जून को न.पा.उ.मा.विद्यालय एवं प्रा.शाला जगतपुर में शिविर आयोजित की गई है। इसी तरह 26 जून को भूपदेव प्रा.शाला केवड़ाबाड़ी एवं जगदेव प्राथमिक शाला जूटमिल, 27 जून को चक्रधर प्रा.शाला एवं आयुर्वेदिक कार्यालय, 28 जून को सामुदायिक भवन अतरमुड़ा एवं प्रा.शाला मिट्ठुमुड़ा, 29 जून को प्रा.शाला बोईरदादर एवं प्रा.शाला गोरखा, 30 जून को प्रा.शाला छातामुड़ा एवं नगर निगम कार्यालय रायगढ़ में शिविर का आयोजन किया गया है।