जिला मुख्यालय बालोद के स्व. श्री सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से गरिमामय वातावरण में मनाया गया । समारोह की मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली । उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री प्रीतम साहू, श्रीमती कुमारी साहू, नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा, श्री राकेश यादव, वरिष्ठ नागरिक श्री राजा दीवान, श्री पवन साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री नरेन्द्र शुक्ल, पुलिस अधीक्षक श्री ए.एम.जुर्री, गणमान्य नागरिक, अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
समारोह में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और देशभक्ति गीतों से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । शासन के विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यांे को रेखांकित करते हुए झांकियों का प्रदर्शन किया गया । समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रामलखन तिवारी और जिले के शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि द्वारा शॉल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी प्रदर्शन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया ।