1. संध्या काल स्नान आदि के बाद हलके वस्त्रो में एसी चला कर बैठें।
2. समयानुसार पृष्ठभूमि में “मुन्नी बदनाम हुई” जैसे भजन की सीडी लगा लें।
3. बियर सामग्री को फ्रिज से निकाल कर टेबिल पर सजा लें।
4. प्रसाद के लिए कुछ नमकीन, काजू (भुने हुए), दालमोठ इत्यादि का प्रबंध करें।
5. पूर्वी और दक्षिण भारत में फ्राई करी हुई मछली से भी प्रसाद चढ़ाया जाता है। कुछ न होने पर सदा पापड़ भून कर प्रसाद चढ़ाये।
6. बियर को ग्लास में निकाले, ध्यान रहे कि बियर के झाग टेबिल पर न गिरें। टेबिल पत्नी को साफ़ करनी है और आज के दिन पत्नी की अप्रसन्नता वर्जित है।
7. श्रद्धानुसार एक, दो, तीन बियर के ग्लास पीते जाएँ जब तक पत्नी का चेहरा लाल न हो जाये।
8. अंत में पत्नी को नमस्कार कर के घर से बाहर निकल जाएँ और खाना खा कर ही घर वापस आएं।
9. आज कल बियर तृतीय का पर्व सामूहिक रूप से दोस्तों के साथ भी मनाया जाता है।
और भी मजेदार हिंदी जोक्स के लिए नीचे क्लिक करें
- Before and after marriage
- देखो क्या हुआ जब उज्जैन के बारिश में साधू के शारीर से राख धूल गया….
- Height of smiley
- Some fresh husband wife naughty bytes
- शादी का वीडियो उल्टा चला के देख