बीस लाख बकाया होने पर कटी सिविल अस्पताल की बिजली
भुगतान के आष्वासन के बाद विभाग ने जोड़ी लाईन
खरसिया। खरसिया का सिविल अस्पताल हमेषा से ही विवादों में घिरा रहता है चाहे वह ईलाज के दौरान किसी मरीज की मौत का मामला हो या फिर यहां पदस्थ ड़ाक्टरों की लापरवाही का । विवादों और चर्चाओं में बने रहना इस अस्पताल की नियति बन चुकी है। ताजा मामला विद्युत विभाग से जुड़ा हुआ है। जहां लगभग बीस लाख रूपये की बिजली बिल बकाया होने और भुगतान करने हेतू विभाग के द्वारा बार बार स्मरण पत्र प्रेशित किये जाने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इसे गंभीरता से नहीं लिया गया जिससे आज दोपहर विद्युत विभाग के द्वारा अस्पताल की लाईन काट दी गयी।
विदित हो कि लगभग दो वर्शों से भी अधिक समय से सिविल अस्पाल प्रबंधन के द्वारा विद्युत बिलों के भंुगतान हेतू दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही थी जिस वजह से विद्युत बिल बढ़ते बढ़ते लगभग बीस लाख रूपये की राषि तक जा पहुंचा था। विभाग के अधिकारियो ंके द्वारा बार बार नोटिस देने के बावजूद भी जब अस्पताल प्रबंधन के कान में जूं तक नही रेंगी तब विभाग के द्वारा अंतिम नोटिस दिनांक 16 नवम्बर 2015 को देते हुये तीन दिन का समय देते हुये भुगतान करने का समय दिया गया था। निर्धारित अवधि में अस्पताल प्रबंधन के द्वारा भुगतान न किये जाने पर आज दोपहर विद्युत अमले के द्वारा सिविल अस्पताल की बिजली काट दी गयी षाम को प्रबंधन के द्वारा 15 दिवस के भीतर भुुगतान किये जाने का आष्वासन लिखित में विद्युत विभाग को दिया गया तब देर षाम विभाग के द्वारा अस्पताल की लाईन जोड़ी गयी।