[aph] खरसिया : [/aph] एसडीएम ए.के. धृतलहरे ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय बैठक ली और टास्क फोर्स का गठन किया। स्वयं अनुविभागीय ए.के. धृतलहरे टास्क फोर्स समिति के अध्यक्ष हैं। उनके अलावा सात अन्य सदस्य नियुक्त किये गये हैं।
[aps] एसडीएम ए.के. धृतलहरे के अध्यक्षता में खरसिया तहसील में बैठक हुई जिसमें बेटी बचाओं ,बेटी पढाओं के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय टास्क फोर्स समति का गठन किया गया [/aps] जिसमें स्वयं खरसिया एसडीएम ए.के.धृतलहरे टास्क फोर्स के अध्यक्ष है। उनके अलावा सात अन्य सदस्य बनाये गये हैं जिनमें सुरेश कुमार राठिया खण्ड चिकित्सा अधिकारी , श्रीमती सुभानी मिंज महिला एवं बाल विकास अधिकारी ,जी एस तिवारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ,जी.एस धुर्वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खरसिया, छेदूराम राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत खरसिया, एन जी.ओ के प्रतिनिधी, श्रीमती लकेश्वरी राठौर सदस्य जनपद पंचायत खरसिया को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के अंतर्गत टास्क फोर्स के सदस्य बनाये गये हैं। टास्क फोर्स खरसिया विकासखण्ड में बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान की सफलता के लिए क्रियान्वयन का कार्य करेगी। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ए.के. धृतलहरे ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के प्रचार प्रसार एवं उसके शत्प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।