जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित बेसिक स्कूल ग्राऊंड में राज्यसभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े ने आज ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेष के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम दिये संदेष का वाचन किया। उन्होंने शांति के प्रतीक श्वेत, कपोत एवं उत्साह व उमंग के प्रतीक गुब्बारे आकाष में उड़ाये। समारोह के दौरान नगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समारोह के अंत में कृषि, उद्योग, स्वास्थय, वन, पी.एच.ई., सहकारिता, षिक्षा, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, छ.ग.रा.वि.क.मं., आई.टी.आई. बेमेतरा, नगर पालिका बेमेतरा, पषुपालन, जल संसाधन, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित झांकियां निकाली गई। मुख्य अतिथि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय के प्रतिभागी बच्चों को अपने कर-कमलों से पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने विभिन्न शासकीय विभागों के 52 अधिकारी एवं कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रषस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े ने समारोह स्थल बेसिक स्कूल मैदान पहंुचकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान के उपरांत उन्होंने कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. और पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल. मनहर के साथ परेड का निरीक्षण किया, और समारोह में सम्मिलित सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। तद-पष्चात् मुख्य अतिथि ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का प्रदेष की जनता के नाम दिये गये संदेष का वाचन किया। संदेष वाचन के पष्चात् परेड द्वारा हर्ष फायर और राष्ट्रपति की जय-जय कार की गई। शांति के प्रतीक श्वेत कपोत एवं उत्साह व उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में उड़ाये गयें। इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली। परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक श्री मनबोध साहू के नेतृत्व में परेड में जिला पुलिस बल प्लाटून नं. 01 व 02, नगर सेना, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला एन.सी.सी. के छात्र, एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा के छात्र, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की गाइड छात्राएं, एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा की छात्राएं, शासकीय बहु. शाला बेेमेतरा के स्काउट छात्र, शा.क.उ.मा.शाला की रेड क्रास की छात्राएं, शा.बा.उ.मा. शाला बेमेतरा के स्काउड छात्र एवं एलंस पब्लिक स्कूल के बैंड दल शामिल थें। मुख्य अतिथि ने शहीद आरक्षक स्व. वासुदेव साहू के परिजनों को समारोह स्थल पर पुष्पगुच्छ, साल एवं श्रीफल भेंट किया। समारोह स्थल पर नगर के विभिन्न स्कूलों के तीन सौ छात्र-छात्राओं ने व्यायाम प्रदर्षन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत् शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, एण्डियन पब्लिक स्कूल, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, अनुसूचित जाति छात्रावास तथा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राएं एवं सरस्वती षिषु मंदिर के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय एकता पर आधारित देषभक्ति गीत व सामुहिक नृत्य नाटिका प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए प्रतिभागी विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। इसके तहत् ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल बेमेतरा को प्रथम, सरस्वती षिषु मंदिर बेमेतरा को द्वितीय एवं कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है। इसी प्रकार मार्च पास्ट के लिए प्लाटून नं. 01 जिला पुलिस बल को प्रथम तथा प्लाटून नं. 02 को द्वितीय व एलंस पब्लिक स्कूल की छात्राएं को प्रथम एवं छात्र को द्वितीय तथा शासकीय बालक उच्चतर शाला बेमेतरा के एन.सी.सी. प्लाटून को तृतीय विषेष पुरस्कार प्रदान किया गया। विभागीय झांकियों में महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रथम, कृषि विभाग को द्वितीय तथा उद्यानिकी विभाग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. भूषणलाल जांगड़े ने अपने कर-कमलों से जिले में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 52 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में विधायक श्री अवधेष सिंह चंदेल, नगरपालिका बेमेतरा के अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा, सहित अन्य जन प्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक, जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन के अधिकारी/कर्मचारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रतिनिधि, विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाए और छात्र-छात्राऐं सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थें।