[su_heading size=”18″ margin=”10″]मेडिकल असिस्टेंट की भी होगी भर्ती[/su_heading]
रायगढ़ : भारतीय वायु सेना की भर्ती रैली जिला राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में 17 दिसम्बर को आयोजित की गई है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के अविवाहित युवक भाग ले सकते हैं। वायु सेना भर्ती रैली में ग्रुप ”एक्सÓÓ (तकनीकी) एवं ग्रुप ”वाईÓÓ (गैर तकनीकी) के साथ-साथ इस बार मेेडिकल असिस्टेंट की भी भर्ती भी होगी। मेडिकल असिस्टेंट हेतु रैली 17 दिसम्बर को आयोजित है जिसमें वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिनकी लंबाई कम से कम 152.5 से.मी. हो एवं न्यूनतम औसत 50 प्रतिशत अंकों सहित जीव विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडियट, 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन ने बताया कि ग्रुप ”एक्सÓÓ (तकनीकी) हेतु रैली 17 दिसम्बर को आयोजित है जिसमें वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिनकी लंबाई कम से कम 152.5 से.मी. हो एवं न्यूनतम औसत 50 प्रतिशत अंकों सहित गणित, भौतिकी और अंग्रेजी विषयों के साथ इंटरमीडियट/10$2/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो। अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनीयरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/आटोमोबा
उसी तरह ग्रुप ”वाईÓÓ (गैर तकनीकी) हेतु रैली 19 दिसम्बर को आयोजित है जिसमें वे अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिनकी लंबाई कम से कम 165 से.मी. हो एवं अभ्यर्थी ने इंटरमीडियट/10$2 समकक्ष परीक्षा किसी भी विषय से जो की केन्द्रीय/राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त हो। न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों व अंगेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण किया हो। या अभ्यर्थी ने सी.बी.एस.ई./राज्य शिक्षा बोर्ड/परिषदों द्वारा विधिवत रूप से स्वीकृत/मान्यता प्राप्त दो वर्ष के व्यावसायिक कोर्स जो की ए.आई.यु. (एसोसियेशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज) द्वारा 10$2 के बराबर मान्यता रखता हो से 50 प्रतिशत कुल अंकों सहित उत्तीर्ण किया हो और अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक होने चाहिये। यदि व्यावसायिक पाठ्यक्रय में अंग्रेजी एक विषय के रूप में नहीं है तो 10$2/मैट्रिक अंगेजी विषय में न्यूनतम 50: अंक होने चाहिये।
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी। जिसमें ग्रुप ”एक्सÓÓ हेतु गणित, भौतिकी और अंग्रेजी (अवधि 60 मिनट) एवं ग्रुप ”वाई ÓÓ हेतु अंग्रेजी और तर्क शक्ति तथा सामान्य जागरूकता (अवधि 45 मिनट) आयोजित होगी। द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा में सफल हुये अभ्यर्थियों को अनुकूलता परीक्षा देनी होगी। जिसकी अवधि 30 मिनट होगी। तृतीय चरण में फि जिकल फि टनेस टेस्ट (पी.एफ.टी.) लिखित परीक्षा एवं अनुकूलता परीक्षा पास होने वाले सभी अभ्यर्थियों को उसी दिन या अगले दिन पी.एफ.टी. देना होगा। पी.एफ.टी. में 1.6 कि.मी. दौड़ शामिल है जो 8 मिनट में पूरी करनी होगी। प्रत्याशियों को पी.एफ.टी. में क्वालिफाई करने के लिए 10 पुश-अप, 10 सिट-अप तथा 20 उठक बैठक भी पूरी करनी होगी। चतुर्थ चरण में साक्षात्कार एवं पंचम चरण में जनवरी 2016 में चिकित्सा परीक्षा होगी।
भारतीय वायु सेना में चयन पश्चात् आकर्षक वेतन एवं भत्ते दिये जाते हैं। प्रशिक्षण के दौरान 11400 रुपए प्रतिमाह वृत्तिका तथा प्रशिक्षण के उपरांत कुल परिलब्धियां ग्रुप एक्स के लिए लगभग 24900 रुपए प्रतिमाह निर्धारित है, जो बाद के वर्षों में पदोन्नति पर लगभग 43900 रुपए प्रतिमाह तक बढ़ सकती है एवं ग्रुप वाई के लिये 20500 रुपए प्रतिमाह वृत्तिका है, जो बाद के वर्षों में पदोन्नति पर लगभग 38720 रुपए प्रतिमाह तक बढ़ सकती है। अन्य सुविधायें- फ्री राशन, कपड़ा, आवास, चिकित्सा, छुट्टी यात्रा रियायत, 25 लाख का ग्रुप इंश्योरेंस 1730 रुपए मासिक प्रीमियम पर इत्यादि भी प्रदान की जाती है।
परीक्षा में शामिल होने के लिए 07 पास पासपोर्ट आकार की रंगीन नवीनतम फोटो, 02 सफेद रंग के 26 गुणा 12 से.मी. साइज के लिफाफे, दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, बारहवीं या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र एवं अंक सूची, एन.सी.सी. (यदि हो) प्रमाण पत्र की मूल प्रति, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र (जिन्होंने बारहवीं/डिप्लोमा की परीक्षा छ.ग. जिले से पास न की हो) एवं सभी दस्तावेजों की मूल (ओरिजिनल) प्रति एवं तीन सत्यापित फोटोकॉपी के साथ-साथ रबर, पेन्सिल, पेन एवं सार्पनर लाना आवश्यक है।