[aph] रायगढ़ : [/aph] कलेक्टर रायगढ़ ने आयुक्त भू-अभिलेख छ.ग.रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत रायगढ़ जिले के लिए 10 डाटा एन्ट्री आपरेटरों को नियुक्त कर कलेक्टर भू-अभिलेख रायगढ़ में पदस्थ किए जाने के फलस्वरूप उन्हें तहसीलों / कार्यालयों में आगामी आदेश पर्यन्त भूईया कार्यक्रम के अंतर्गत कार्य करने हेतु पदस्थ किया है। इनमें डाटा एन्ट्री आपरेटर राजू श्रीवास को तहसील लैलूंगा, अरूण कुमार डनसेना-बरमकेला, राहुल सिंह क्षत्री-तमनार, युधिष्टिर कुमार जायसवाल-रायगढ़, मिथुन कुमार देवांगन-धरमजयगढ़, प्रकाश कुमार गुप्ता-खरसिया, शिवकुमार सिदार-घरघोड़ा, कु. बसंती भगत-पुसौर, कु. ज्योति सिदार-भू-अभिलेख शाखा एवं कु. पूजा बरेठ को तहसील सारंगढ़ में पदस्थ किया गया है।