रायगढ़, 24 जून 2015/ शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रायगढ़ में सत्र 2015 में व्यवसाय स्टेनोग्राफी हिन्दी, कोपा, फैशन, टेक्नालॉजी एवं डे्रस मेकिंग में प्रवेश के लिए आवेदन 29 जून तक आमंत्रित किए गए है। इच्छुक महिला अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों के साथ 29 जून को प्रात: 10 बजे महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी के लिए महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के अधीक्षक से कार्यालयीयन समय एवं दूरभाष क्रमांक 07762-226115 पर संपर्क कर सकते है।