तमिलनाडु ले जा रहे थे मजदूरों को
पूछताछ के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को घर भेजा
रायगढ़ । बीती रात धर्मजयगढ़ पुलिस ने मुाबिर की सूचना पर मानव तस्करी के संदेह में एक बोलेरो वाहन को पकड़ा, जिसमें मजदूरों को भरकर तमिलनाडु काम के नाम पर भेजा जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ के बाद ग्रामीणों को उनके घर वापस भेज दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक कल 14 नवंबर की रात्रि थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कापू से एक बोलेरो वाहन में कुछ लोगों को से काम के नाम पर बाहर ले जाने की संभावना है जो मानव तस्करी से भी संबंधित हो सकता है । सूचना पर धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नाके बंदी कर रात्री लगभग 23 बजे बोलेरो क्रमांक सीजी 13 यूएफ 2581 दिखी जिसे रोकने पर एक व्यक्ति भाग निकला वाहन मे चालक सुरेन्द्र कुमार मरकाम पिता गुरुदयाल मरकाम 25 वर्ष साकिन नकना के अलावा 08 अन्य व्यक्ति बैठे थे जिन्होने अपने नाम क्रमश: राम विलास नाग पिता राति राम 40 वर्ष साकिन भोजपुर ,खेमा यादव पिता कुर्सो यादव 18 वर्ष साकिन कोयलार ,गोपाल सिदार पिता 32 वर्ष साकिन कोयलार ,जना राम पिता धनवार सिदार 40 वर्ष साकिन कोयलार,नवी नारायन कुहार पिता रघुवीर कुहार 26 वर्ष साकिन घोंचल,आमिर सिंह चौहान पिता जोगी राम 23 वर्ष साकिन घोंचल,मान सिंह बैगा पिता बिधुर सिंह बैगा 55 वर्ष साकिन घोंचल, तथा अमृत पंडों पिता बड़े गुरुबाओ 45 वर्ष साकिन कोयलार सभी संबंधित थाना कापू का होना बताया । जिन्हें थाना धरमजयगढ़ लाकर पूछताछ की जा रही है । प्रारंभिक पूछताछ मे सीधे सीधे मानव तस्करी से संबंधित नही पाया गया है । परन्तु यह अवश्य बताया कि उन्हे बोर मशीन पर काम करने के लिए तमिलनाडु ले जाए जाने की बात बताई लेकिन कहां और कितने दिन के लिए किसके पास ले जाया जा रहा था नही बता सके । पूछताछ के बाद ग्रामीणो को उनके निवास स्थान भेजे जाने की संभावना है ।