[aph] खरसिया [/aph]- विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बरभौना के आश्रित गांव कुकरीचोली मे कुरकुट जल संसाधन विभाग रायगढ द्वारा बनाये जा रहे स्टॅाप डेम मे घटिया निर्माण कार्य की शिकायत ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्रीचंद रावलानी के माध्यम से रायगढ प्रवास पर आये मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को की है एवं मांग की है उक्त स्टाप डेम का निर्माण कार्य घटिया हुआ है।
[aph] ठेकेदार ने कार्य को मात्र दो माह मे बिना कांक्रीट ढलाई के कर दिया [/aph] उक्त बांध का निर्माण जंगल से अवैघ रूप से निकाले गये बडे बडे बोल्डर डाल कर मुरूम एवं डस्ट पाट कर किया गया है। उक्त बांध का केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय की अनुशंसा से स्वीकृत हुआ था। उपरोक्त बांध के निर्माण हेतु शासन ने 10 करोड रूपया स्वीकृत किया है। ठेकेदार ने कार्य को मात्र दो माह मे बिना कांक्रीट ढलाई के कर दिया है, ऐसा ग्राम के सरपंच एवं अन्य ग्रामीणो द्वारा जानकारी दी गई है। स्टाप डेम के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणजनो द्वारा स्थानीय भाजपा नेताओ द्वारा कई बार एसडीएम खरसिया, कलेक्टर रायगढ से भी की गई थी, परन्तु कोई जांच नही की गई। इस कारण लोक स्वराज कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के रायगढ, जशपुर प्रवास पर 50 ग्रामीणो ने रूबरू होकर शिकायत की जिस पर मुख्य सचिव विवेक ढांढ द्वारा कलेक्टर रायगढ को उक्त स्टाफ डेम की जांच करने का आदेश दिया गया।
[toggle title=”जिला भाजपा उपाध्यक्ष रावलानी ने बताया कि” state=”open”]इस क्षेत्र के गरीब किसानो की स्टाप डेम बनाने की बरसों पुरानी मांग थी ताकि सैकडो एकड खेतो मे फसल को पानी दिया जा सके। उक्त घटिया बांध के निर्माण से किसानो का सपना साकार होते ही ध्वस्त होने जा रहा है। उक्त घटिया निर्माण की जांच अन्य किसी एजेसीं से करवाया जाए ताकि शासन की छवि धुमिल होने से बच सके और किसानो के सपनों को साकार कर सिंचाई का पानी खेतों तक पहुंचाया जा सके। जिससे शासन की 10 करोड की राशि जो खर्च हुई है, उसका समुचित लाभ किसानो को प्राप्त हो सके।[/toggle]