[su_heading size=”18″ margin=”5″]छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रेस विज्ञप्ति[/su_heading]
रायपुर/16 जून 2015। जांजगीर चांपा जिले में भूमि अधिग्रहण नहीं होने के मुख्यमंत्री रमन सिंह के दावें को गलत करार देते प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी की पदयात्रा को मिल रहे जनसमर्थन से सरकार की बौखलाहट का यह जीताजागता प्रमाण है। मुख्यमंत्री की गलत बयानी का प्रमाण प्रस्तुत करते हुये प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि यह विधानसभा के पटल पर सरकार द्वारा दिया गया जवाब है। मुख्यमंत्री की गलत बयानी का प्रमाण प्रस्तुत करते हुये प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि राहुल गांधी ने जांजगीर चांपा जिले में साराडीह से डभरा तक पदयात्रा की है। संलग्न परिषिश्ट में जांजगीर चांपा जिले में भू-अर्जन की जानकारी दी गयी है। इसमें डभरा ब्लाक में भी 20 गांवों में भू-अर्जन की सरकार जानकारी है। इसके बावजूद मुख्यमंत्री बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रहे है।
[aph] छत्तीसगढ़ के गांवों में लगातार पावरकट हो रहा है : कांग्रेस [/aph] कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पूरा दौरा सड़क मार्ग से किया। ऐसी स्थिति में भाजपा नेतृत्व द्वारा, स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिये बार-बार कहना बौखलाहट में बिना किसी आधार के की जा रही कोरी बयानबाजी है। जगदलपुर और अंबिकापुर के लोग भी सड़क मार्ग से चले थे। वहां कांगेस जीती है। जगदलपुर और अंबिकापुर के लोग कोई हवाई मार्ग से नहीं चलते है। नगरीय निकाय चुनावों के षहरी मतदाता भी सड़कों पर ही चलते है। मुख्यमंत्री रमन सिंह के इस बयान से उनकी निराषा और बौखलाहट स्पश्ट झलक रही है। छत्तीसगढ़ में बिजली सिर्फ कागजो पर सरप्लस है। पावरकट की वास्तविकता को जानने के लिये मुख्यमंत्री रमन सिंह सड़क मार्ग से छत्तीसगढ़ के गांवों का दौरा करें। उन्हें छत्तीसगढ़ के गांवों में बिजली की कठिनाइयों और सरप्लस बिजली के दावों की सच्चाई पता चल जायेगी। छत्तीसगढ़ की गांवों में लगातार पावरकट हो रहा है।
छत्तीसगढ़ की जनता के हितों को बैठालने गरीब विरोधी किसान विरोधी भाजपा को ढकेलने आये हैं राहुल गांधी: कांग्रेस
राहुल गांधी के दौरो से मिल रही सफलता से भाजपा बौखलायी
भाजपा मंत्री प्रेमप्रकाष पांडे के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता के हितों को बैठालने गरीब विरोधी किसान विरोधी भाजपा को ढकेलने आये हैं राहुल गांधी। राहुल गांधी के दौरो से मिल रही सफलता से बौखलाकर भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी की कड़ी निंदा करते हुये प्रदेष कांग्रेस के महामंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष षैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा प्रदेष अध्यक्ष धरमलाल कौषिक तो स्वयं बिल्हा से अपना बंटाधार करा चुके है। नगरीय निकाय चुनावों में और पंचायतीराज चुनावों में धरमलाल कौषिक के अगुवाई में भाजपा का भी छत्तीसगढ़ में बंटाधार हो चुका है। किसानों से समर्थन मूल्य, बोनस, धान खरीदी में वादाखिलाफी, राषन कार्ड निरस्तीकरण जैसे तुगलकी और जनविरोधी फैसलों के कारण नान जैसे घोटालों के कारण, नसबंदी कांड के कारण भाजपा का आगामी चुनावों में छत्तीसगढ़ से सूपड़ा साफ हो जायेगा। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ आकर जिस तरह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के संघर्श की अगुवाई की है, गरीबों, पीडि़तों, किसानों, मजदूरों की घावों पर मरहम लगाया है, उससे भाजपा की पूरी सरकार अपना संतुलन खा बैठी है। प्रदेष भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौषिक, मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रियों की बौखलाहट राहुल विरोधी बयानों से साफ झलक रही है। बौखलाहट भरी बेतुकी बयानबाजी कर भाजपा के नेता बेनकाब हो चुके है।
षैलेष नितिन त्रिवेदी
महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी