बुधवार 2 सितम्बर को आरके मल्टीप्लेक्स छातामुड़ा चौक मेें श्री श्याम सखी मण्डल रायगढ़ द्वारा श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का भक्तिमय आयोजन किया गया। इस आयोजन में सम्बलपुर से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक आलोक जी एवं उनके सहयोगियों द्वारा दोपहर तीन बजे से पाठ का प्रारंभ किया गया। जो कि रात्रि 9 बजे तक अनवरत चलता रहा। किरण-विनादे अग्रवाल के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में इस भक्तिमय आयोजन से आसपास का सारा वातावरण श्री श्याम रस की गंगा में डुबकी लगाने लगा। सभी श्याम प्रेमी बड़ी देर तक झुमते नाचते नजर आये।
श्री श्याम सखी मंडल की अध्यक्ष मीना-कमल (आशाराम) ने बताया कि विगत पांच वर्षो से प्रत्येक माह श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया जाता है, जो कि विगत पांच वर्षों से निरंतर चला आ रहा है। अध्यक्ष ने बताया कि रायगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होकर सारा रायगढ़ शहर ही कृष्ण मय हो जाता है। जन्माष्टमी के उत्सव पर गौरीशंकर मंदिर, श्याम मंदिर, मिट्ठूमुड़ा मंदिर में नैनाभिराम झांकियों का प्रदर्शन एवं भजनों का आयोजन किया जाता है। लाखों की संख्या में ग्रामीण अंचलों उडि़सा, बिहार, झांरखण्ड से भक्तजन पूरे उत्साह के साथ सरपरिवार कृष्ण जन्म उत्सव मनाने रायगढ़ आते है।
जन्मोत्सव पर श्री श्याम सखी मंडल द्वारा खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाता है। इस अवसर पर भी चार और पांच सितम्बर को प्रात: दस बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक लगातार दो दिनों तक श्याम बाबा को 51 सवामनी खिचड़ी का भोग लगाया जायेगा, जो कि मेले में पधारे लाखों भक्तजनों को वितरित किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष मीना, संयोजिका बबीता, माया, सचिव रेखा, उपाध्याक्ष चंम्पा, कीर्ति, कोषाध्यक्ष उमा तथा कविता, मंजू, बैजंती, राधा, अंजू, संगीता, रश्मि, रितु, अनिता, आशा, गीता, दिपिका, ज्योति, लता, ममता, मोहनी, मुन्नी, पूजा, पुष्पा, रमा, सीमा, सुषमा और भी सभी सदस्य पूरे मनोयोग से लगी हुई है।