रायपुर, 12 फरवरी 2015
आयुक्त भू-अभिलेख कार्यालय द्वारा पिछले महीने की 11 तारीख को सहायक प्रोग्रामर/डाटाएन्ट्री ऑपरेटर एवं सहायक ग्रेड-3 पद पर भर्ती के लिए ली गयी सामान्य अध्ययन परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वेबसाईट http://cg.nic.in/revenue पर उपलब्ध कराए गए हैं। परीक्षार्थी अपने रोल नम्बर के आधार पर परीक्षा के प्राप्तांक देख सकते हैं। कौशल परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों की सूची 18 फरवरी 2015 को इसी वेबसाईट पर अपलोड की जाएगी। इस संबंध में दावे-आपत्ति सीधे आवेदन देकर या ई-मेल द्वारा 28 फरवरी 2015 तक प्रस्तुत की जा सकती है। कार्यालय परीक्षा के लिए योग्य अभ्यर्थियों को कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा अलग से लिखित सूचना दी जाएगी। 15 मार्च तक सूचना प्राप्त नहीं होने पर अभ्यर्थी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।