रायपुर, 12 फरवरी 2015
संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली कम्बाईण्ड डिफेन्स सर्विस परीक्षा 2015, परीक्षा 15 फरवरी को तीन पालियों में प्रथल पाली प्रातः 9 बजे से 11 बजे, द्वितीय पाली दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं तृतीय पाली अपरान्ह 3 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी। इसके लिए पाचं परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षा संचालन के लिए सहायक संचालक श्री के.एस पटले को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इन परीक्षा केन्द्रों में शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय, जे.आर. दानी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला, प्यारे लाल यादव शासकीय हिन्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, श्री वामनराव लाखे उच्चतर माध्यमिक शाला, में कुल 2076 परीक्षार्थी शामिल होंगे।