रायपुर, 09 फरवरी 2015
राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (नेशनल रूरल लाईवलीहुड मिशन) के अंतर्गत कृषि एवं कृषि अभियांत्रिकी में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त समस्त विषयों के विद्यार्थियों का कैम्पस इंटरव्यू 10 फरवरी को सुबह 10 बजे कार्यालय अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। कैम्पस इंटरव्यू में निर्धारित योग्यता रखने वाले विद्यार्थी अपनी बायोडाटा, शैक्षणिक मूल दस्तावेज (10वी, 12वी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर) तथा दो फोटोग्राफ्स सहित उपस्थित हो सकते हैं।