छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शनिवार 07 फरवरी से शुरू हो रही हैं। बोर्ड द्वारा हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पत्राचार परीक्षा प्रथम, द्वितीय एवं चतुर्थ अवसर तथा उर्दू अदीब, उर्दू माहीर, उर्दू मोअल्लिम प्रथम, उर्दू मोअल्लिम द्वितीय प्रमाण परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षाएं 18 फरवरी तक चलेंगी। परीक्षा का समय पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। रायपुर जिले के परीक्षार्थियों के लिए प्यारेलाल यादव शासकीय हिन्दू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बोर्ड की ओर से प्रदेश के 15 जिलों में परीक्षाएं ली जा रही है।