रायपुर, 12 फरवरी 2015
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष माह समूह विशेष में पड़ने वाले प्रमुख राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय दिवसों के लिए युवा, महिला, घुमंतु, मजदूर, सर्विस वोटर, स्कूल के विद्यार्थी, आवास विहिन व्यक्तियों आदि के लिए ऑनलाईन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। ऑनलाईन प्रतियोगिता हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा eci.nic.in के वेबसाइट में मतदाता महोत्सव online competetion for voters के नाम से लिंक का दिया गया है। जिसे रायपुर जिले के वेबसाईड raipur.gov.in में भी देखा जा सकता है।online competetion की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।