[aps] युक्तियुक्तकरण के तहत स्कूल बंद करने के सवाल पर विधानसभा में हंगामा हुआ। सरकार के जवाब से विपक्ष ने आपत्ति जताई और नारेबाजी की। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने सदन से वाॅक आउट कर दिया। [/aps] रायपुर : विधानसभा उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा के बद्रीधर दीवान विजयी रहे। बसपा व निर्दलीय विधायक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया।प्रस्ताव के पक्ष में 49 व विपक्ष में 36 मत पड़े। इसके बाद अध्यक्ष ने बद्रीधर दीवान को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। उन्हें सीएम व नेता प्रतिपक्ष ने बधाई दी।
स्कूलों में विद्युतीकरण में हुई धांधली का मामला भी प्रश्नकाल में उठा । अध्यक्ष ने मंत्री को पूरे मामले की जांच किये जाने का निर्देश दिया। कांग्रेस के मोहन मरकाम ने यह मामला उठाया था।
साथ ही जीएमआर को सामोदा बैराज से पानी चोरी का मामला सदन में उठा। मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा- पेनल्टी वसूल की गई है। सत्तापक्ष के विधायक देवजी भाई पटेल ने भी जीएमआर को बिना अनुमति पानी देने पर आपत्ति की। पुराना बकाया वसूल नहीं किये जाने पर सवाल उठाया। भाजपा के देवजी पटेल कहा- मुआवजे की राशि भी जमा नहीं की जीएमआर ने। कांग्रेस के जनकलाल वर्मा ने यह मामला उठाया था।
प्रदेश में आउट सोर्सिंग से शिक्षकों की भर्ती का मामला भी विपक्ष ने उठाया। मंत्री केदार कश्यप का जवाब था कि पद खाली हैं। इस पर विपक्ष ने इन पर स्थानीय स्तर पर भर्ती की मांग की। सरकार के जवाब से नाराज विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया।
स्कूलों में फर्नीचर सप्लाई का मामला प्रश्नकाल में विपक्ष के विधायक सियाराम कौशिक ने उठाया। उन्होंने फर्नीचर की क्वालिटी पर सवाल खड़ा किया। विपक्ष ने जांच की मांग की। मंत्री केदार कश्यप ने इससे इनकार किया। मंत्री ने कहा- सीएसआईडीसी ने क्वालिटी की जांच कर ली है। विपक्ष ने जांच रिपोर्ट की कॉपी मांगी। मंत्री ने कॉपी देने से इनकार किया तो विपक्ष ने फिर हंगामा कर दिया।