[su_highlight]जांच का जिम्मा पुलिस के साइबर सेल को[/su_highlight]
[aps] सारंगढ़ के भाजपा विधायक केरा बाई मनहर के नाम पर फ र्जी एफ बी आईडी बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी का मजाक किसने उड़ाया। अब इसकी जांच रायपुर की साइबर सेल करेगी। सारंगढ़ पुलिस की टीम मामले से जुड़े सभी दस्तावेज लेकर बहुत जल्द ही रायपुर जाने वाली है। [/aps] रायगढ़ : उल्लेखनीय है कि सारंगढ़ विधायक केराबाई मनहर के नाम पर खुले फर्जी एकाउंट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक गर्भवती महिला के रुप में पेश किया गया है। प्रधानमंत्री का ये आपत्तिजनक तस्वीर सोशल साइट पर वायरल होते देर ना लगी। जब इस आपत्तिजनक तस्वीर के बारे में विधायक केरा बाई को पता चला तो वे सोमवार को ही इसकी शिकायत सारंगढ़ थाने में करने पहुंंच गई थी। जिसके बाद सारंगढ पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत धारा 66 व 67 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है। वहीं विधायक ने भी इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की है। विधायक का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके नाम व फोटो का गलत उपयोग कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बना कर उपयोग किया जा रहा है। वहीं अब इस मामले में पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच रायपुर स्थित साइबर सेल से कराने की बात कही जा रही है। इसके लिए जल्द ही एक जांच टीम का गठन किया जाएगा। जो जल्द ही संबंधित दस्तावेज, फोटो पोस्ट करने का समय, तारीख व अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर रायपुर जाएगी। जहां साइबर सेल इस मामले की तह तक पहुंच आरोपी को पकडने में मदद करेगा। कंप्यूटर के जानकारों की माने तो साइबर सेल की जांच में आरोपी की पहचान आसानी से की जा सकती है। क्योंकि कोई भी ई- मेल व अन्य जानकारियां जो पोस्ट की जाती है। उस पर उक्त कंप्यूटर का लोकेशन व आईपी दर्ज होता है। इससे आरोपी को पकड़ा जा सकता है।