[aps] 30 वर्षीय महिला ने चार लोगों ने घर घुसकर छेड़छाड़ व गाली गलौज किया, जिसकी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 341, 354 (क), 323 एवं 34 का अपराध पंजीबद्घ कर विवेचना कर रही है [/aps] खरसिया : घटना खरसिया विकासखंड के ग्राम कर्रानारा की है। दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा है। खरसिया थानांतर्गत ग्राम कर्रानारा निवासी 30 वर्षीय विवाहिता महिला ने गांव के जवाहर पिता शिवप्रसाद पटेल, प्रेमलाल, टेकराम पटेल, सोनसाय पटेल सभी कर्रानारा निवासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई कि सभी ने एक राय होकर घर में घुसकर छेड़छाड़ के साथ ही गाली गलौज की। पुलिस ने विवाहिता महिला की रिपोर्ट पर चारों आरापियों के खिलाफ धारा 341, 354 क, 323 एवं 34 का मामला पंजीबद्घ कर विवेचना शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है यह घटना जमीन विवाद की परिणति भी हो सकती है। बहरहाल पुलिस सभी पहलुओं को सामने रखकर अपनी विवेचना कर रही है।