ग्रामीण क्षेत्रों में सबमर्शिबल पंप चोरी करनेे वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 6 सदस्यों से क्राइम ब्रांच ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से चोरी किए 15 नग सबमर्शिबल पंप व दो बाइक समेत करीब 4 लाख रुपए का सामान बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतरा रोड पुलिस जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। जिले के ग्रामीण एरिया में पिछले कुछ महीनों से लगातार सबमर्शिबल पंप चोरी हो रही थी।
इस गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए एसपी डॉ. संजीव शुक्ला ने थानेदारों के साथ साथ क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया गया था। इस पर राकेश मिश्रा एंड कंपनी आरोपियों को पकडऩे के लिए मुखबिरों का छाल बिछाया था। एक दिन पहले कोतरा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम बोकरामुड़ा में 2 आरोपियों द्वारा चोरी की पंप को खपाने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच द्वारा रमेश कुमार पिता जगत राम जांगड़े 20 साल निवासी केनापानी जांजगीर और रौनी कंडोलना पिता एंथोनी 27 साल जेलपारा जूटमिल रायगढ़ को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने अन्य 4 आरोपियों के साथ मिलकर पंप चोरी करने की बात कही और चोरी के सबमर्शिबल पंप अपने अपने घर में छिपा रखने की जानकारी दी।
इस पर चंद्रकुमार उर्फ बुन्नू पिता केशव बंजारे 25 साल केनापानी जांजगीर, गोपाल महंत पिता करमदास 27 साल लोहरसिंह पुसौर, राजकुमार लहरे पिता भगतू राम 40 साल केनापानी जांजगीर और विजय जांगड़े पिता जगत राम 38 साल केनापानी जांजगीर को भी गिरफ्तार किया गया। इन चोरों के घर से 15 सबमर्शिबल पंप भी बरामद हुए। साथ ही चोरी के दौरान उपयोग करने वाले दो मोटर साइकिल की भी जब्ती बनाई गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ कोतरा रोड पुलिस धारा 379, 41 (1-4)/379 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
[toggle title=”इनका रहा योगदान” state=”open”]आरोपियों को पकडऩे के लिए कोतरा रोड थाना प्रभारी कौशल्या साहू, क्राइम ब्रांच प्रभारी एसआई राकेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक रामप्रसाद बघेल, जय सिंह, रामदास कुर्रे, आरक्षक प्रदीप तिवारी, राजेश पटेल, लोमेश राजपूत, मुकेश साहू, बालचंद्र राव, पुष्पेंद्र जाटवर, धनंजय कश्यप, विक्कू ठाकुर, सुरेंद्र पोर्ते, फागराम नेताम की महत्वपूर्ण योगदान रहा।[/toggle]
इन थाना क्षेत्रों से चोरी हुआ पंप बरामद
क्राइम ब्रांच ने आरोपियों से पंद्रह सबमर्शिबल पंप भी बरामद किया है। इसमें आरोपियों ने कोतरा रोड थाना क्षेत्र से 4, चक्रधर नगर से 3, पुसौर क्षेत्र से 3 और खरसिया से 3 और पड़ोसी जिले जांजगीर चांपा के डभरा थाना क्षेत्र से 2 सबमर्शिबल पंप चोरी किए थे। जिसे बरामद कर लिया गया।