रायगढ़: 15 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने जिले के समृद्ध् लोगों विशेषकर उद्योगपतियों, बडे व्यापारी एवं प्रथम श्रेणी अधिकारीयों से घरेलू गैस सिलेण्डर पर दी जा रही सब्सिडी को न लेने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेण्डर पर दी जाने वाली सब्सिडी कमजोर माध्यम वर्ग को राहत पहुंचाने के लिए है। उन्होंने केन्द्र सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा संपन्न एवं सक्षम तथा ऊंची आय अर्जित करने वाले लोगों से घरेलू गैस सिलेण्डर पर दी जाने वाली सब्सिडी को स्वेच्छा से छोडने की अपील का हवाला देते हुए कहा है कि समाज के संपन्न वर्ग को इसके लिए आगे आना चाहिए। इससे सब्सिडी पर सरकार द्वारा व्यय की जाने वाली राशि में कमी आएगी और इसका उपयोग देश के विकास व निर्माण के कामों में हो सकेगा। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि सब्सिडी वाला सिलेण्डर उपभोक्ताओं को 421 रुपए में मिलेगा। जबकि सब्सिडी न लेने पर यह सिलेण्डर 797 रुपए में उपलब्ध होगा। उन्होंने संपन्न लोगों से इस मामले में स्वस्र्फूत रूप से आने आना तथा गैस सिलेण्डर पर दी जा रही सब्सिडी को स्वेच्छा से छोडने का आग्रह किया है। सब्सिडी न लेने के लिए फार्म नंबर 5 पर घोषणा पत्र भरना होगा। यह घोषणा पत्र प्रत्येक गैस एजेन्सी में उपलब्ध है। घोषणा पत्र में एलपीजी आईडी नंबर का उल्लेख जरूरी है। इसके लिए वेबसाईट माई एलपीजीडाटइन में जाकर आॅनलाईन जानकारी भी फिट की जा सकती है। ज्ञातव्य है कि रायगढ़ के सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, कलेक्टर मुकेश बंसल सहित शहर के तीनों एजेंसियों के डीलरों ने गैस सिलेण्डर पर दी जाने वाली सब्सिडी को न लेने के लिए फार्म नंबर 5 में घोषणा पत्र भरकर दे दिया है।