[su_heading size=”16″ margin=”3″]घटना के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत 15 जुलाई तक[/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड रायगढ़ में कार्यरत सहायक प्रबंधक उपेन्द्र कुमार सिंह, श्रमिक लम्बोदर श्रीवास एवं मेसर्स एमएसपी स्टील एण्ड पावर लिमिटेड में कार्यरत के्रन आपरेटर सुनील पाठक की कंपनी में कार्य के दौरान घटित दुर्घटना में मृत्यु हो गई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रायगढ़ ने उक्त तीनों की मृत्यु होने पर दण्डाधिकारी जांच के आदेश देते हुए। अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ श्री के.एस.मण्डावी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा जांच प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त घटना की जांच के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अथवा संगठन जानकारी प्रस्तुत करना चाहे तो वे 15 जुलाई 2015 तक न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
अनुविभागीय अधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (एक्सपानसन आफ यूनिट-2) स्लैग प्रोसेसिंग प्लांट, ग्राम-परसदा, जिला-रायगढ़ में 8 दिसम्बर 2014 को सुबह करीब 8.45 बजे कारखाना परिसर में क्रसर नं. 2 के पास मैग्नेट सेपरेटर के सामने के क्षेत्र में पे-लोडर के चालक द्वारा इसे पीछे की ओर चलाये जाने पर इसके पिछले हिस्से में पहियों की चपेट में आने से सहायक प्रबंधक उपेन्द्र कुमार सिंह की मृत्यु उसी दिन हो गई थी।
मेसर्स एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड ग्राम पोस्ट जामगांव जिला-रायगढ़ में 7 अगस्त 2014 को सुबह करीब 4 बजे एसएमएस विभाग के सीसीएम-2 के सामने टे्रक में खड़ी ट्राली में केन के द्वारा मोल्टेन मेटल से भरी लैडल को रखने की प्रक्रिया में एकाएक ट्राली से टकरा जाने से इसमें भरा मोल्टेन मेटल जमीन में तेजी से गिर कर फैला जिससे इसकी लपेटे एवं मेटल की छीटों की चपेट में आ जाने से करीब 10 फीट की ऊंची के्रन के केबिन में उपस्थित क्रेन आपरेटर सुनील पाठक गंभीर रूप से जल गए। उक्त दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक की जिंदल हास्पिटल रायगढ़ में प्राथमिक उपचार कराया गया। तत्पश्चात उसे उसी दिन जवाहर लाल नेहय चिकित्सालय सेक्टर-9 भिलाई में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान 11 अगस्त 2014 को शाम 6 बजे उसकी मृत्यु हो गई।
मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, खरसिया रोड, जिला-रायगढ़ के बैगन टीपलर नंबर 1 में 8 सितम्बर 2014 को दोपहर करीब 1.30 बजे जब स्पंज आयरन से भरी रैक की अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा था, तब उक्त कार्य की प्रक्रिया में श्रमिक लम्बोदर श्रीवास स्पंज आयरन से भरी बैगन को जोडऩे के लिए साइड आम चार्जर बैगन की कपलिंग की ओर गतिमान हो रहा था, तब साइड आम चार्जर के आर्म में लगे कपलिंग को खोलने के दौरान एकाएक साइड आर्म चार्जर के आर्म के कपलिंग का हिस्सा सीने में तेजी से लगी जिससे उसे गंभीर आंतरिक चोट लगने से वह रेल टे्रक के ऊपर गिर गया। श्रमिक लम्बोदर को गंभीर चोट लगने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।