[su_pullquote]आईएएस बनने से ज्यादा बड़ी बात इस मुकाम पर पहुंचकर लोगों को प्रेरणा देना है। यह बातें सुपर ३० के संस्थापक आनंद कुमार ने रायगढ़ विकासखण्ड के बायंग में आयोजित प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह के दौरान कही। आनन्द ने कहा कि उनकी मुलाकात हजारों आईएएस व आईपीएस से आये दिन होती है। लेकिन आईएएस गौरव सिंह और आईएएस ओपी चौधरी उन सबसे काफी हटकर हैं।[/su_pullquote] रायगढ़/बायंग : आनंद ने कहा कि जब उन्होंने कार्यक्रम स्थल से बाहर बच्चों से उनका रोल माडल पूछा तो उन्होंने आईएएस डॉ गौरव सिंह को अपना रोल माडल बताया। वहीं आईएएस ओपी चौधरी जो जांजगीर के कलेक्टर भी हैं। उनका नाम देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लिया जाता है।
चौधरी के नाम से उनका गांव जाना जाता है : एक दिन ऐसा आने वाला है कि जब लोग देश- विदेश से छत्तीसगढ़ आयेंगे तो वे ओपी चौधरी के प्रदेश जाना बतायेंगे। आनंद ने समारोह में उपस्थित प्रतिभावान बच्चों को अपने अंदर वही जुनून पैदा करने को कहा कि भीड़ में हर व्यक्ति की पहचान अलग हो।
[aph] अच्छे अधिकारी लाएंगे अच्छे दिन [/aph] सुपर ३० के संस्थापक आनंद का कहना है कि अच्छे दिन की परिकल्पना तब साकार होगी जब समाज में अच्छे लोग हों। आईएएस ओपी चौधरी के बारे में उन्होंंने बताया कि जब रायगढ़ के रेस्ट हाऊस में मै रूका था तो चौधरी मुझसे मिले थे। उनके सहज आचरण को देखकर मुझे लगा कि कोई क्लर्क मुझसे मिलने आया है। लेकिन जब उन्होंने परिचय दिया तो मै दंग रह गया। ऐसे सहज और सरल स्वभाव के अधिकारी लोगों को प्रेरणा देने वाले हों। तो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री रमन को कुछ करने की जरूरत नहीं ये अधिकारी सब कुछ कर देंगे। अच्छे दिन यूं ही आ जायेंगे।
[su_frame align=”right”][/su_frame][aph] ज्योत्सना ने सूपा से तय किया सुपर ३० का सफर [/aph] पुसौर निवासी ज्योत्सना भारद्वाज ने सुपर ३० तक का सफर तय किया है। वर्तमान में ज्योत्सना आईआईटी की छात्रा है। उसने बताया कि मीडिया में उसने सुपर ३० के बारे में सुना था। तब से वह उस संस्थान में पढऩा चाहती थी। ऐसे में वह संस्था के संस्थापक आनंद से मिली। वहां उसे पढऩे का मौका मिला और आईआईटी में सलेक्शन भी हो गया। बायंग मेें हो रहे सम्मान समारोह की जानकारी उसे अखबारों के माध्यम से मिली थी। तब उसने आनंद कुमार के घर संपर्क किया। ऐसे में इस कार्यक्रम के लिए ज्योत्सना को भी आमंत्रित किया गया ताकि उसके माध्यम से भी अन्य बच्चों को प्रेरणा मिल सके। कार्यक्रम के दौरान ज्योत्सना का भी सम्मान प्रतिभावान छात्रा के रूप में किया गया।
[aph] खिलाडिय़ों का भी हुआ सम्मान [/aph] इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले खिलाडिय़ों का भी सम्मान किया गया। इनके सम्मान के पीछे शरदा दीनानाथ सेवा संस्थान का यही मानना था कि हर अच्छे कदम और प्रतिभा को सम्मान मिलना चाहिए। ताकि और वह और तरक्की करे और लोगों को भी प्रेरणा दे। कार्यक्रम में रायगढ़ विधायक रोशन लाल अग्रवाल, खरसिया विधायक उमेश पटेल, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया, जिला पंचायत सीईओ जांजगीर विश्वेसर, जिला शिक्षा अधिकारी मणीन्द्र श्रीवास्तव सहित रायगढ़ व जांजगीर जिले के जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
[aph] यहां भी सुपर ३० की तरह बनेगा संस्थान [/aph] पटना के सुपर ३० की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी एक संस्थान बनाने की योजना सुपर ३० के संस्थापक आनंद कुमार और प्रदेश के कुछ अफसर बना रहे हैं। ऐसी संस्था बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने आनंद से आग्रह किया था। आनंद ने इस सवाल के जवाब में अपनी चिंता जताई कि सरकार शिक्षा को निजी हाथों में सौंपना चाहती है।
[aph] रायगढ़ में होगी प्रतिभा खोज [/aph] आनंद कुमार ने रायगढ़ में जिले भर के बच्चों के लिए प्रतिभा खोज टेस्ट का आयोजन करने की बात कही है। उनका कहना है कि आईएएस गौरव सिंह के सहयोग से इस टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। इसमें यह जानने की कोशिश की जायेगी कि किस बच्चे को किस दिशा में जाना है और उसके अनुरूप उनका मार्गदर्शन किया जायेगा।
[aph] ९० प्रतिशत से ज्यादा अंक वाले विद्यार्थियों का सम्मान [/aph] बायंग में आयोजित प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह में बोर्ड परिक्षाओं में ९० प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जिले भर से प्रतिभावान बच्चों को बुलाया गया था। आनंद को अपने बीच पाकर और उनसे सम्मानित होकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।