[aph] रायगढ़ – [/aph] जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2015-16 से पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर परिसर के भीतर अखिल भारतीय स्तर का सेंटर फार बेसिक साईंसेज (मूल विज्ञान केन्द्र) में अध्ययन-अध्यापन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। मूल विज्ञान केन्द्र में 5 साल का एक एकीकृत पाठ्यक्रम चलेगा जिसको पढने के पश्चात एम.एस.सी. गणित/रसायन/भौतिकी/जीवविज्ञान की उपाधि प्रदान की जाएगी। उक्त पाठ्यक्रम में प्रदेश से चुने हुए 40 छात्राओं का जिन्होंने 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है अथवा इस वर्ष शामिल हुए है तथा पिछली कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए है उनका लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के यह परीक्षा 3 जून 2015 को आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के वेबसाईट CBS website पर परीक्षार्थी को आॅनलाईन आवेदन करना होगा।