7 नवंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता
रायगढ़ । स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिले के स्कूलों में 01 नवंबर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्कूलों के परिसर की साफ-सफाई का कार्य विशेष रूप से कराए जाने के साथ ही सभी स्कूलों में जन-जागरूकता के लिए पेन्टिग, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसके अलावा शालाओं की बाउण्ड्री की पोताई कर स्वच्छ भारत मिशन थीम पर आधारित म्यूरल्स पेन्टिग भी कराई जा रही है। 7 नवंबर को जिला स्तर पर यह प्रतियोगिता नवीन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायगढ़ में आयोजित होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए प्राचार्य शासकीय नवीन कन्या श्रीमती रंजना राय को प्रभारी बनाया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर के निर्देशानुसार स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय में स्वच्छता संबंधी आदतें विषय पर पेन्टिग प्रतियोगिता तथा प्रत्येक माध्यमिक शाला में विद्यार्थियों के मध्य अपने शहर को स्वच्छ कैसे रखे, विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी तरह सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों के मध्य स्वच्छ छत्तीसगढ़ स्वच्छ भारत विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर 7 नवंबर को प्रात: 9.30 बजे से प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय नवीन कन्या विद्यालय में होगा।