[aps] बाबाधाम जाने के दौरान कोतरा रोड रेलवे गुमटी के पास एक हाइड्रा की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि हाइड्रा ने इतनी तेजी से धक्का मारा था कि युवक कई मीटर गाड़ी के साथ घसीटता हुआ चला गया। [/aps] इस घटना में बुरी तरह से घायल होने के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि बड़े वाहनों के आवाजाही के कारण आए दिन जाम की स्थिति वाले कोतरा रोड रेलवे गुमटी मार्ग से बाबाधाम जा रहे एक युवक को पीछे से आ रही हाइड्रा ने टक्कर मार दी। युवक का नाम विकास शर्मा पिता उमाकांत शर्मा, बैंकुंठपुर बताया गया। जिला अस्पताल में भर्ती युवक के परिजनों के अनुसार पेशे से आटा चक्की का कारोबार करनेवाले विकास शनिवार को मिल के लिए लोहे की रॉड की खरीदी के लिए बाबाधाम पैदल जा रहा था। अभी वह रेलवे गुमटी के पास पहुंचा था कि पीछे से आ रही एक हाइड्रा ने उसे टक्कर मार दी। बताया जाता है कि इस दौरान घायल विकास गाड़ी में फंसकर सौ मीटर से ज्यादा दूरी तक पेट के बल के घसिटता हुआ चला गया। इससे उसके पेट के कई जगहों पर गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं घटना में शामिल हाइड्रा को कोतरा रोड पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है। लेकिन बताया जाता है गाड़ी का ड्राइवर भागने में सफल रहा।