[aps]जिलेवार अभ्यर्थियों के लिए तिथियां निर्धारित
गैर तकनीकी ग्रुप के लिए सत्यापन व लिखित परीक्षा 12 व 15 जून को
तकनीकी ग्रुप के लिए 18 जून को होगी परीक्षा [/aps]
रायगढ़ : भारतीय वायु सेना में छत्तीसगढ़ राज्य के युवाओं को अवसर उपलब्ध कराने के लिए विशाल वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन 12 जून से 20 जून तक रायगढ़ में होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। राज्य के जिलों के अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित साक्षात्कार के लिए जिलेवार तिथियां निर्धारित की गई है। वायु सेना द्वारा युवाओं की भर्ती गैर तकनीकी व तकनीकी ग्रुप में की जाएगी।
प्रभारी कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि वायु सेना द्वारा गैर तकनीकी ग्रुप वाई में भर्ती के लिए क्रमश: 12 जून एवं 15 जून को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 जून को गैर तकनीकी ग्रुप वाई के लिए बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, जांजगीर-चाम्पा, दंतेवाड़ा, कोरबा, सूरजपूर, बलरामपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदा बाजार, मुंगेली एवं कांकेर जिले के युवाओं के प्रमाण-पत्रों का परीक्षण कर उनकी लिखित परीक्षा ली जाएगी। जबकि 15 जून को रायपुर, दुर्ग, सरगुजा, महासमुद, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, कोण्डागांव, नारायणपुर, बालोद, सुकमा, कोरिया, बीजापुर एवं जशपुर के युवाओं का गैर तकनीकी ग्रुप वाई के लिए परीक्षण एवं लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। गैर तकनीकी ग्रुप में भर्ती के इच्छुक युवाओं को निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व तथा निर्धारित तिथि को सुबह 5 बजे रायगढ़ के मिनी स्टेडियम जो कि कलेक्टोरेट परिसर से लगा हुआ है वहां अपनी आमद देनी होगी। यहां भर्ती के इच्छुक युवाओं के शैक्षणिक एवं अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के परीक्षण के बाद उन्हें टोकन नंबर दिया जाएगा। जिसके आधार पर उम्मीदवार रायगढ़ के पालीटेक्निक कालेज में वायु सेना में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
प्रभारी कलेक्टर श्री नीलेश क्षीरसागर ने बताया कि वायु सेना भर्ती रैली में तकनीकी ग्रुप एक्स में भर्ती के लिए राज्य के समस्त 27 जिलों के युवाओं के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन एवं लिखित परीक्षा 18 जून को ली जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों ग्रुप में भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का जन्म 1 अगस्त 1995 से 30 नवंबर 1998 के बीच होना चाहिए। दोनों ग्रुप के लिए अभ्यर्थी की लंबाई 152.5 से.मी. निर्धारित है। उन्होंने बताया कि गैर तकनीकी ग्रुप वाई के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में 12 वीं अथवा समकक्ष परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। इसी तरह तकनीकी ग्रुप एक्स में भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता गणित, अंग्रेजी व भौतिक विषय के साथ 12 वीं की परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। तकनीकी ग्रुप एक्स में भर्ती के लिए किसी सरकारी मान्यता प्राप्त पालीटेक्निक संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमाधारी उम्मीदवार भी पात्र होंगे।