[aph] रायगढ़ [/aph] जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायगढ़ ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग रायपुर द्वारा जारी आदेश के तहत रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्र के शालाओं में 8 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके 154 शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों को शासकीय शिक्षकों के समतुल्य वेतनमान का लाभ दिया है। समिति के अनुशंसा उपरांत पुनरीक्षित वेतनमान 9300-34800+4200 रुपए स्वीकृत किया गया है। यदि किसी शिक्षक के विरूद्ध विभागीय जांच चल रही हो अथवा निलंबित हो तो उसे पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ नहीं मिलेगा। वेतन निर्धारण तिथि के 2 वर्ष की सेवा के लिए 1 वार्षिक वेतन वृद्धि का वेटेज दिया जाएगा।