रायगढ़ । 18 प्रशिक्षु पटवारियों को जिले में भुईयां साफ्टवेयर का 15 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपर कलेक्टर रायगढ़ द्वारा संबंधित तहसीलों में संलग्न किए जाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के तहत प्रशिक्षु पटवारी गुरूचरण साव, दिलकुमार बंजारे एवं आनंद सागर बिसी को तहसील पुसौर में भुईयां साफ्टवेयर का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए संलग्र किया गया है। इसी तरह करूणा सागर गहिर, मोती लाल सिदार, देवशरण सिंह सिदार तथा राहुल अरोरा को खरसिया, आशीष बेहार, उमा दुबे एवं ज्योति गुप्ता को रायगढ़ तहसील, लोकेश कुमार पटेल एवं अमरजीत सिंह को लैलूंगा, नीरज कुमार एवं नेलशन तिर्की को धरमजयगढ़ तहसील, पदमिनी पणिहारी एवं लोकेश्वर प्रसाद पैकरा को तमनार तहसील तथा दिलकुमार बंजारे को सारंगढ़ तहसील एवं पिंकी थनापति को बरमकेला तहसील में संलग्न किया गया है। अपर कलेक्टर ने संंबंधित तहसीलदारों को प्रशिक्षु पटवारियों की उपस्थिति का प्रतिवेदन तथा प्राप्त प्रशिक्षण की विस्तृत टीप के साथ 20 नवंबर को उन्हें पटवारी प्रशिक्षण शाला बिलासपुर के लिए भारमुक्त करते हुए इसकी सूचना जिला कार्यालय को देने के निर्देश दिए है।