[aps] सुपर ३० के संस्थापक आनंद एक बार फिर १८ मई को रायगढ़ जिले के बायंग में आ रहे हैं। यहां वो शारदा दीनानाथ सेवा संस्थान की ओर से शुरू होने वाले ९वीं से १२वीं तक के नि:शुल्क कोचिंग का शुभारंभ करेंगे। [/aps]
इसके अलावा प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आयोजित होने वाले प्रतिभावान बच्चों के सम्मान समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस संबंध में सेवा संस्थान के सदस्य मनीष नेगी ने बताया कि संस्थान की ओर से ९वीं से १२वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग कराने १८ मई को कोचिंग केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। इस अवसर पर ही प्रतिभावान बच्चों का सम्मान भी किया जाएगा। इसमें १०वीं व १२वीं की परीक्षा में ९० प्रतिशत और उससे ऊपर अंक पाने वाले बच्चों का सम्मान किया जाता है।
डॉ. गौरव से मिली प्रेरणा : मनीष ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम को करने के लिए आईएएस डॉ. गौरव सिंह से प्रेरणा मिल रही है। उन्होंने पहली बार रायगढ़ जिले में आनंद को बुलवाया था। यही कारण है कि एक बार फिर से उन्हें बुलवाने और उनके माध्यम से बच्चों को प्रेरणा देने की सोच उभरी।
कौन हैं सुपर ३० के आनंद :
सुपर ३० उस संस्था का नाम है जो गरीब तबके के बच्चों को पढ़ाकर १०० प्रतिशत रिजल्ट देती है। यहां पढ़े हुए बच्चे न केवल भारत में बल्कि विदेशों में जाकर इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के काम को बखूबी सम्हाल रहे हैं। इस संस्था में चुने गये ३० बच्चों पर अथक परिश्रम कर उन्हें आईआईआईटी में भेजा जाता है। इस संस्था के संचालक हैं आनंद कुमार जो नि:शुल्क स्वयं व अपने परिवार की मदद से बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देते हैं।