[su_heading size=”17″ margin=”10″]बैहामुड़ा शिविर में लाभान्वित कृषक, मछुआरे और ग्रामीण[/su_heading]
[aph] रायगढ़ : [/aph] जिला प्रशासन द्वारा आज घरघोड़ा ब्लाक के बैहामुड़ा में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत किसानों, मछुआरों एवं ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया। जनपद अध्यक्ष श्रीमती उषावती पैकरा, अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, सहायक कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने किसानों को स्प्रेयर, चारा बीज मिनीकिट, पौध रोपण हेतु नि:शुल्क पौधे तथा मछुवारों को नि:शुल्क जाल प्रदान करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि 3 अगस्त को जिले में वृक्षारोपण महाभियान मनाया जाएगा। उन्होंने जिले के प्रत्येक लोगों से इस दिन कम से कम एक पौधे का रोपण एवं उसकी सुरक्षा का संकल्प लेने का आव्हान किया। अपर कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले की समस्त शासकीय एवं निजी संस्थाओं को एवं ग्रामीणों को पौध रोपण के लिए नि:शुल्क पौधे दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि वन विभाग एवं उद्यानिकी की नर्सरी में जिला प्रशासन द्वारा पौधे तैयार कराए गए है। ग्राम पंचायतें एवं ग्रामीण जन यहां से पौध रोपण के लिए नि:शुल्क पौधे प्राप्त कर सकते है। वृक्षारोपण महाभियान के दिन 3 अगस्त को जिले के समस्त स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों सहित शासकीय कार्यालयों में जहां बाउण्ड्रीवाल है वहां पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से इस अभियान में सहभागी बनने तथा अपने खेत-खलिहान, आंगन एवं बाड़ी में फलदार पौधे लगाने की अपील की।
शिविर में बैहामुड़ा के कृषक गोपीराम, ठाकुरराम, सुखसागर सिदार, परमानंद, गोवर्धन, संतोष, वृंदा साहू, धनीराम पटेल, गणेश राम एवं तुलाराम को अनुदान सहायता पर स्प्रेयर प्रदान किया गया। मत्स्य विभाग की ओर से 107 मछुआरो को मत्स्य जाल प्रदान किया गया। गंगा माई आदिवासी मछुआ सहकारी समिति छर्राटांगर के सदस्य मछुआरो को रेबो डेम मत्स्य पालन के लिए पट्टे पर दिया गया है। मछुआरा समिति के अध्यक्ष श्याम लाल, सचिव करमसिंह बर्मन ने समस्त सदस्यों को नि:शुल्क मछली जाल प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन एवं मत्स्य विभाग का आभार जताया। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा बैहामुड़ा के कृषक संपत, रामलाल, ठाकुर राम, कृष्ण कुमार एवं संतोष पटेल, खर्रामुड़ा के कृषक गोवर्धन एवं तुलाराम तथा ग्राम-बड़े गुमड़ा के कृषक तुलाराम को पशुचारा उत्पादन के लिए मक्का बीज मिनीकिट नि:शुल्क प्रदाय किया गया। जिले में पौध रोपण विशेषकर फलदार पौधों के रोपण के लिए शिविर में उपस्थित कृषकों एवं ग्रामीणों को मुनगा, जामून व अमरूद के पौधे नि:शुल्क प्रदाए किए गए। तेन्दूपत्ता श्रमिक ग्राम-बैहामुड़ा के सूरत राम, श्रीमती सुलोचना, राजकुमारी, गोविन्द राम एवं कृपाराम को तेन्दूपत्ता लाभांश राशि का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा तेन्दूपत्ता श्रमिक संपत लाल, नत्थूराम करम सिंह, जीवन लाल एवं सूरतराम को वन विभाग की ओर से चरण-पादुका प्रदान की गई। शिविर में उपस्थित जनपद की अध्यक्ष श्रीमती पैकरा एवं नगर पंचायत घरघोड़ा की अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने गर्भवती माता श्रीमती रमला, रामदाई, चंद्रकला, रमीला एवं मीरा को पौष्टिक आहार से भरी थाली भेट करते हुए गोद भराई की रस्म अदा की। अपर कलेक्टर श्री श्याम धावड़े एवं सहायक कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, जनपद उपाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने 6 माह के शिशु प्रताप, गुड्डू, रोहन, काव्या को खीर-खिलाकर उनका अन्न प्रासन्न कराया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत पंचराम एवं राजकुमारी की नवजात बालिका का जन्मोत्सव भी मनाया गया और लोगों से बेटियों के लालन-पालन एवं उनकी शिक्षा-दीक्षा पर विशेष रूप से ध्यान देने की अपील की गई।