[aph] रायगढ़ : [/aph] जिला लोक शिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्ष से या उससे अधिक आयु वर्ग के शाला त्यागी प्रौढ साक्षर के लिए 5 वीं व 8 वीं समतुल्यता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो तीसरी स्तर तक की पढाई कर चुके है वे कक्षा 5 वीं तथा जो 5 वीं तक की पढाई कर चुके है वे कक्षा 8 वीं स्तर की परीक्षा में बैठ सकेंगे। उक्त परीक्षाएं कक्षा 5 वीं के लिए जिला प्राथमिक प्रमाण-पत्र परीक्षा तथा 8 वीं के लिए जिला पूर्व माध्यमिक प्रमाण-पत्र परीक्षा के नाम से जानी जाएगी इस परीक्षा में शाला के नियमित विद्यार्थी व 15 वर्ष से कम आयु को शामिल होने की पात्रता नहीं होगी। इन परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम वहीं होगा जो नियमित छात्रों के लिए राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ रायपुर के द्वारा निर्धारित की गई है। समतुल्यता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्राथमिक स्तर के लिए 2 बार एवं पूर्व माध्य्ामिक स्तर के लिए 3 बार अवसर प्रदान किया जाएगा। एक अवसर पर उत्तीर्ण विषयों के लिए अगले अवसर में पुनः परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं होगी। यदि कोई परीक्षार्थी दर्शित अवसरों पर सभी विषयों में बैठने हेतु आवेदन पत्र लोक शिक्षा केन्द्र में व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्राप्त किए जा सकते है।