खरसिया। 5-10 रूपये के स्टांप नहीं मिलने से लोगो को जबरन 50 रूपये के स्टांप खरीदने पड रहे है। वहीं स्टांप वेडरों द्वारा 50 रूपये के स्टांप को 60 रूपये में विक्रय किया जा रहा है। जब लोग अधिक पैसा देने से मना करते है तो स्टांप वेडर उन्हें स्टांप नहीं देता है जिस कारण से लोगो को मजबूरीवश अधिक दाम देकर स्टांप खरीदना पड रहा है।
विदित हो कि खरसिया क्षेत्र में 5-10 रूपये का स्टांप नहीं मिल रहा है। जिस कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। शपथ पत्र के लिये लोगो को 10 रूपये का स्टांप चाहिए होता है कि आज कल खरसिया तहसील में वेंडरो के पास से 10 रूपये का स्टांप का टोटा छाया हुआ है जिस कारण लोगो को मजबूरीवश 50 रूपये का स्टांप खरीदना पड रहा है। वहीं स्टांप वेंडरो द्वारा लोगो से 50 रूपये के स्टांप के बदले में 60 रूपये लिया जा रहा है। जब स्टांप खरीदने वाला व्यक्ति यह पूछता है कि 60 क्यों तो स्टांप वेडर उन्हें उल्टा जवाब देता है कि लेना है तो नहीं तो जाओ। इस प्रकार खरसिया तहसील के स्टांप वेंडरो के मनमानी से क्षेत्रवािसयों को आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड रहा है।