[su_heading size=”25″ margin=”10″]पंचायत पदाधिकारियों के रिक्त पदों का निर्वाचन[/su_heading]
रायगढ़ : छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत पदाधिकारियों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती अलरमेल मंगई डी ने जिले के 63 ग्राम पंचायत क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर धारा 144 लगाए जाने का आदेश पारित किया है। इसके तहत उक्त सभी 63 ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति न तो किसी प्रकार का शस्त्र तलवार, बरछा, भाला, लाठी, चाकू, कुल्हाणी, छूरा, बरछी, गुप्ती, त्रिशुल, खूखर, सांग एवं बल्लम अथवा अस्त्र-शस्त्र लेकर सार्वजनिक स्थल पर नहीं निकलेगा। कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थल पर फटाखा, बम, लड़ी व अन्य विस्फोटक सामग्री को नहीं फोड़ेगा। उक्त पंचायतों के क्षेत्रान्तर्गत कोई भी व्यक्ति यदि किसी बाहरी व्यक्ति को, जो उस क्षेत्र का निवासी नहीं है, को अपने यहां आश्रय देता है तो वह तत्काल नजदीकी के पुलिस स्टेशन में लिखित सूचना उसके ठहरने की देगा तथा उसका नाम, पता, निवास व कहां से एवं किस कार्य से आया है कि भी जानकारी लिखित में देगा।
[aps] यह आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के अंतर्गत धारा 144 (1 एवं 2) के तहत प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है। यह आदेश 26 मई से 27 जून तक प्रभावशील रहेगा [/aps] ज्ञातव्य है कि रायगढ़ जिले के बरमकेला ब्लाक के ग्राम पंचायत रिसोरा में सरपंच के रिक्त पद के लिए चुनाव होना है। जबकि बरमकेला ब्लाक के ग्राम पंचायत साल्हेओना, पिहरा, नदीगांव, पोरथ, बोरिदा, सांकरा, कंचनपुर, लुकापारा, डभरा, बोईरडीह, अमेरी, कुम्हारी, सेमीकोट, दुलोपाली, झिंंकीपाली, डोंगरीपाली, झाल, कोकबहाल एवं जामपाली, सारंगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत सालर, छातादेई, छिन्द, लीमगांव, खोखसीपाली एवं परसकोल, पुसौर ब्लाक की ग्राम पंचायत ओडेकेरा, कवरिहा, केशला, छपोरा, कांदागढ़, बरपाली, नावापाली, टिनमिनी, रायगढ़ ब्लाक की ग्राम पंचायत कोतरालिया, पतरापाली पूर्व, टारपाली, झारगुड़ा, सपनई, मनुआपाली एवं अड़बहाल, खरसिया जनपद की डोमनारा, छोटे पंडरमुड़ा, फरकानारा, पुरैना, रतन महका, बसनाझर, टेमटेमा एवं केवाली, घरघोड़ा जनपद की झरियापाली एवं नवापारा, तमनार जनपद की हिंझर, मिलूपारा, सारसमाल, कुंजेमुरा, गदगांव एवं बिजना, लैलंूगा जनपद की खड़ेआमा, आमापाली एवं घटगांव तथा धरमजयगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत बायसी कालोनी, कटाईपाली सी एवं सिसरिंगा में पंच पद के कुल 88 पंचों के रिक्त पद के लिए निर्वाचन होना है।