[aph] रायगढ़ : [/aph] कलेक्टर के दिशा निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अरविन्द पाटले के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब, गांजा, सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करते, विक्रय, निर्माण, परिवहन पर रोक लगाने के लिए चलाये जा रहे विशेष छापामार अभियान के अंतर्गत जून माह में 51.84 बल्क लीटर मदिरा व 22.66 लीटर कच्ची शराब कुल 74.5 लीटर मदिरा जप्त की गई है।
आबकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन प्रकरणों में शराब के अवैध परिवहन में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर, एक्टिवा, पैशन प्रो और सायकल भी जप्त की गई है। माह अप्रैल से जून तक आबकारी विभाग, रायगढ़ द्वारा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के 14 प्रकरण, 34 (1) के 88 प्रकरण, होटल ढाबों पर कार्यवाही के 16 प्रकरण तथा सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वालों पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण कायम किए गए है। विभाग की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। शराब के अवैध विक्रय / परिवहन के संबंध में आबकारी नियंत्रण कक्ष रायगढ़ के दूरभाष क्रमांक 07762-225204 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।