[aph] रायगढ़ : [/aph] छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज एवं छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस टीवी टावर बड़े अतरमुड़ा में जिले के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कर्मचारी नेता एवं आदिवासी समाज के महासचिव ने बताया कि प्रादेशिक निर्णय के आधार पर आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पालीटेक्निक कालेज रायगढ़ में मनाया जाएगा। 9 अगस्त को प्रात: 10 बजे महारैली का आयोजन होगा। यह रैली शहर भ्रमण करते हुए चक्रधर नगर रायगढ़ पहुंचेगी जहां भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आदिवासियों के बीच सामाजिक, आर्थिक, संस्कृति शैक्षणिक एवं राजनैतिक चेतना जागृत किए जाने के लिए परिचर्चा व आगामी निर्णय लिया जाएगा।