रायगढ़ । सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले जुआरियो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, विभिन्न थानों मे सार्वजनिक स्थान पर रूपए पैसो के हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने वाले जुआरियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है । कुल 05 प्रकरणो मे 25 आरोपियो के पास से रूपये 31 हजार 9 नौ 20 रूपये तथा ताश के पत्ते जप्त किये गए है.