[su_heading size=”18″ margin=”0″] नारियल का लड्डू ( Nariyal Ka Laddu ) बनाने के लिये आवश्यक सामग्री [/su_heading]
[su_list]
- नारियल (कददूकस किया हुआ) – 3 कप
- दूध – 6 कप
- इलायची पावडर – 1 चम्मच
- चीनी – 1 कप
- ..
[/su_list]
[su_heading size=”18″ margin=”10″] नारियल का लड्डू ( Nariyal Ka Laddu ) बनाने की विधि [/su_heading]
[aph] Step 1 : [/aph] सबसे पहले एक बर्तन मे दूध गरम करें, जब उसमें उबाल आ जाए तो कदूकस किया हुआ नारियल डालें, और लगातार चम्मच से चलाते रहें, जब तक कि गाढ़ा न हो जाए, आँच मध्यम ही रखें।
[aph] Step 2 : [/aph] फिर जब दूध और नारियल का मिक्सर एकदम गाढ़ा हो जाए तो उसमें चीनी मिलाएं और इलायची पावडर डाल दें।
[aph] Step 3 : [/aph] फिर एकदम सुखा होने तक चम्मच को लगातार चलाते हुए पका लें।
[aph] Step 4 : [/aph] फिर उसे एक थाली में निकालकर थोड़ा ठंडा करें और उसका गोल- गोल लड्डू बना लें।