रायगढ़: 24 जनवरी 2015/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 जनवरी को हरियाणा राज्य के पानीपत में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ के आव्हान को देखते हुए छत्तीसगढ राज्य के रायगढ़ जिले में जन-जागरूकता एवं समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यह केम्पेन जोर-शोर से आज 24 जनवरी को शुरू हुआ। कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने आज यहाँ कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ केम्पेन की शुरूआत की और इसके लिए तैयार रथ को हरी झंडी दिखाकर गांव में प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया।
बेटी बचाओ, बेटी पढाओ केम्पेन के लिए एक विशेष प्रकार का प्रचार रथ तैयार किया गया है। इस रथ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के फ्लेक्सी बोर्ड लगाए गए है। जिसमें उनके द्वारा लोगों से देश के बेहतर भविष्य के लिए बेटियों के जीवन की रक्षा और उनकी शिक्षा-दीक्षा की अपील की गई है। इस रथ में एलसीडी लगाई गई है जिसके माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ टेली फिल्म नारे-स्लोगन तथा संवाद के माध्यम से जन-जन से बेटियों की जिन्दगी बचाने की अपील की जा रही है। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा यह कार्यक्रम देश में कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ समाज में जागरूकता लाने के लिए लांच किया गया है। इसका उद्देश्य देश में पुरूषों एवं महिलाओं के बीच बढते गैप को खत्म करते हुए लिंगानुपात को बेहतर बनाना है। बेटी बचाओ, बेटी पढाओं कार्यक्रम को नारी सशक्तिकरण से भी जोडा जाएगा।
कलेक्टर श्री मुकेश बंसल ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत तैयार रथ 24 जनवरी से लेकर 24 फरवरी तक एक माह जिले के रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र सहित ग्रामीण अंचल के 66 गांव में जाएगा। इसके लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। 24 जनवरी, 27 एवं 28 जनवरी को यह रथ रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डो एवं मोहल्लों का भ्रमण कर लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढाओ कार्यक्रम के बारे में प्रेरित एवं प्रोत्साहित करेगा। 25, 26 एवं 27 जनवरी को रायगढ़ ब्लाक के ग्राम जोरापाली, धनागर, मुसकुरा, कोतरा एवं नंदेली, 29 जनवरी एवं 30 जनवरी को यह रथ पुसौर इलाके के गढउमरिया, छिछोरउमरिया, पडिगांव, तेतला, कोडातराई, एक फरवरी को खरसिया नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का भ्रमण करने के बाद 2 एवं 3 फरवरी को भूपदेवपुर, चपले, चोढा, मदनपुर एवं बोतल्दा, 4 से 6 फरवरी तक लेंध्रा, सराईपाली, कुम्हारी, सेमीकोट, धनीगांव, 7 एवं 8 फरवरी को गोबरसिंघा, डबरा, कंचनपुर, बार एवं नवापाली, 9 एवं 10 फरवरी को कोसीर, उलखर, जशपुर, भेडवन एवं छिन्द, 11 एवं 12 फरवरी को सहसपुर, दानसरा, माधोपाली, सालर एवं मल्दा, 13 एवं 14 फरवरी को घरघोडा क्षेत्र के अमलीडीह, कोटरीमाल, कुडुमकेला, टेरम एवं नवापारा टेण्डा, 15 व 16 फरवरी को तमनार इलाके के तराईमाल, आमाघाट, महलोई, देवगढ एवं खम्हरिया, 17 एवं 18 फरवरी को धरमजयगढ के लक्ष्मीपुर, गेरसा, नागदरहा, आमापाली, बायसी ग्राम, 19 एवं 20 फरवरी को कापू क्षेत्र के ग्राम बाकारूमा, लिप्ती, रायमेर, खम्हार व बकालो, 21 व 22 फरवरी को लैलूंगा के ग्राम फुलीकुंडा, फुटहामुडा, लारीपानी, मोहनपुर, झगरपुर एवं भकुर्रा तथा 23 व 24 फरवरी को मुकडेगा इलाके के ग्राम पाकरगांव, बीरसिंघा, ढोर्रोबीजा, मुकडेगा एवं बैसकीमुडा गांव में बेटी बचाओ, बेटी पढाओं कार्यक्रम का प्रचार करेगा।