रायगढ़: 24 जनवरी 2015/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण 28 जनवरी बुधवार, द्वितीय चरण 1 फरवरी रविवार एवं तृतीय चरण 4 फरवरी बुधवार को संबंधित क्षेत्रों में राज्य शासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्यरत रहते है वहां कार्यरत श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान के लिए दो-दो घंटे का अवकाश दिए जाने का निर्देश छत्तीसगढ शासन के श्रम विभाग द्वारा जारी किया गया है।