रायगढ़, 25 जनवरी 2015/ विकास खण्ड पुसौर के ग्राम मिडमिडा स्थित हाईस्कूल में 24 जनवरी को धूमधाम से बसंत पंचमी एवं वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहनीय प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य अशोक गुप्ता सहित सर्वश्री जीवन पटेल, नरेन्द्र चौहान, बाबूलाल पटेल, नरेन्द्र देवांगन, उमाशंकर पटेल, प्रहलाद पटेल, भूपेश पंडा, कु.रूखसत चौहान का योगदान सराहनीय रहा।