जिला मुख्यालय मुंगेली के शहीद स्व.धनंजय सिंह स्टेडियम में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री लखन लाल साहू ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली। उन्होंने कलेक्टर डॉं.संजय अलंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुशीलचन्द्र द्विवेदी साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने प्रदेश के जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। शांति के प्रतीक कबूतर एवं हर्ष के प्र्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान पर छोड़े गये। इसके बाद पुलिस के जवानों द्वारा हर्ष फायर किया गया। जिला पुलिस बल नगर सेनाए एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. एवं स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। शहीदों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। दस शालाओं के 700 बच्चों द्वारा आकर्षक सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जेसिस पब्लिक स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला करही सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.शालामुंगेली शाण् कन्या उ.मा.शाला मुंगेली एवं सेंट जेवियर स्कूल मुंगेली के छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमे सेंट जेवियर स्कूल को प्रथम सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। परेड सीनियर वर्ग में जिला पुलिस बल प्रथम नगरसेना को द्वितीय तथा जुनियर वर्ग एन.सी.सी. में एस.एन.जीण् कालेज प्रथम बी.आर.साव.स्कूल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर कृषिए स्वास्थ्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी महिला एवं बाल विकास जल संसाधन उद्यानिकी पंचायत एवं ग्रामीण विकास आदिवासी विकास विभाग श्रम विभाग विद्युत विभाग मत्स्य पालन विभाग उद्योग खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग द्वारा आकर्षण झांकी निकाली गई जिसमें महिला बाल विकास विभाग को प्रथम आदिवासी विकास विभाग को द्वितीय तथा कृषि विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
समारोह में सांसद श्री साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम झांकी एवं परेड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 31.31 सौ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 21.21 सौ एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 11.11 सौ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्येक स्कूलों और पीटी में भाग लेने स्कूलों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 11.11 सौ रूपये नगद पुरस्कार दिया। साथ ही समारोह में जन्म मृत्यु पंजीयन के लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री डडसेना कोए अवैध उत्खनन रोकने के लिए ज्योति मिश्रा को कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के डॉंण्विनय सक्सेनाए लोरमी कन्या छात्रावास के अधीक्षिका श्रीमती अनिता धु्रव कस्तुरबा आश्रम की नंदनी त्रिपाठी पशु चिकित्सा विभाग के डॉं.एस.पी.सोनी डॉं.सास्वत पोषण आहार के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुष्पा साहू प्रधानमंत्री धन जन योजना के क्रियान्वयन के लिए इलाहाबाद बैंक सरगांव केनरा और एक्सिस बैंक मुंगेली को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह 06 अगस्त को बाढ़ से घिरे लोगों को सुरक्षित स्थान पहुचाने के लिए रक्षित निरीक्षक संजय सूर्यवंशी तथा मुंगेली थाना प्रभारी श्री बंजारे एवं श्री बीण्राजपूत मदकू के महेतरू निषाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसी तरह ग्राम लमनी के सामाजिक कार्यकर्ता श्री पीण्डीण्खेडा सर्वशिक्षा अभियान के संजीव सक्सेना को विभागीय मद से बालिका के शल्य क्रिया कराने पर हरदी कला स्कूल के नेत्रहीन शिक्षक श्री खिलेश्वर बंधे को उत्कृष्ट कार्य के लिए 11 सौ रूपये नगद पुरस्कार दिया गया। करही स्कूल के सहायक शिक्षक श्री दिनेश सराफ श्री सचिन्द मसीह प्रशिक्षक जलेस यादव किचन गार्डन निर्माण कार्य हेतु राकेश राजपूत को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह आबकारी विभाग में श्रीमती नीलीमा दिघ्रस्कर पंचायतों का परिसीमन हेतु श्री कमलेश मिश्रा एवं श्री जोगी को पुरस्कृत किया गया।
इसी तरह राष्ट्रीय खेलकूद के लिए विकलांग श्री हिरेन्द्र मिरे सिलम्बंम शालेय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दशरंगपुर स्कूल की कु.खुशी सिंह भगवती सिंह एवं योगेन्द्र को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सोनीए जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री तरूण खांडेकर नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री प्रकाश जैन अन्य जनप्रतिनिधिए अपर कलेक्टर श्री ए.के. दिघ्रस्कर गणमान्य नागरिक एवं समस्त विभाग के अधिकारीगण स्कूली छात्र.छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।