रायगढ़, 28 जनवरी 2015/ कलेक्टर श्री मुकेश बंसल की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) संबंधी समीक्षा बैठक 5 फरवरी को दोपहर 3 बजे जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत की गई है। बैठक में जिला स्तरीय समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों के आवश्यक कार्यवाही के संबंध में चर्चा की जाएगी। सर्वसंबंधितों को नियत तिथि एवं समय पर बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।