खरसिया। 29 जनवरी के शाम 5-6 बजे खेत जोताई करते समय टैक्टर के खेत के कीचड में फंस जाने के कारण टैक्टर को निकालते वक्त टैक्टर पलटने से पुरैना निवासी चालक कृष्ण कुमार गबेल पिता जवाहर लाल गबेल उम्र 36 वर्ष का दर्दनाक मौत हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंच मृतक का लाश को निकाल कर खरसिया हास्पीटल भिजवाई। जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दुसरे दिन चिकित्सकों ने मृतक कृष्ण कुमार गबेल का पोस्टमार्टम करने पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया।